ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पेगासस (Pegasus spyware) पर दिये बयान पर बीजेपी (bjp) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कहीं और नहीं बल्कि राहुल गांधी के दिमाग में बैठा है पेगासस. उन्होने कहा कि देश को बार-बार बदनाम करने की ये कोशिश, जो विदेशी धरती से होती है, ये अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है?
Rahul Gandhi: कैम्ब्रिज में राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा 'मेरे फोन में भी पेगासस....
केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेगासस पर राहुल गांधी की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया. उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया? आपको बता दें कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में नेताओं के फोन में पेगासस था. राहुल के मुताबिक उनके फोन में भी पेगासस (Pegasus spyware) था. राहुल ने दावा कि उन्हें अधिकारियों ने सलाह दी थी कि वे फोन पर संभल कर बात करें. क्योंकि उनके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है.