कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर आधारित बॉलीवुड मूवी 'The Kashmir Files' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में मुख्य विपक्षी दल BJP ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) नहीं चाहती कि राज्य के लोग 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखें.
फिल्म 'The Kashmir Files' पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- सच को दबाने की कोशिश हुई
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया. अग्रवाल ने कहा कि देश में हर कोई इस फिल्म को देखना चाहता है लेकिन राज्य सरकार अधिकारों की हत्या कर रही है.
अग्रवाल के आरोप पर कांग्रेस की सफाई
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) के आरोपों को कांग्रेस ने गलत बताया. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस फिल्म को देखें और बीजेपी की सच्चाई को जाने.