BJP Attacks on Rahul: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में बीजेपी सरकार और पीएम मोदी (pm modi) के खिलाफ दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी (bjp) प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत का अपमान किया है, वे देश के खिलाफ बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (congress) ही देश में नफरत फैलाने की कोशिश में हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और इसी के चलते कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. गौरव भाटिया कहा कि भारत की पाकिस्तान से तुलना करना शर्मनाक है. गौरव भाटिया ने राहुल के राजनीतिक अनुभव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो नर्सरी में हैं, लेकिन पीएचडी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 1984 से ही हाथ में केरोसिन लेकर चल रही है. भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में आग लगी रहे."
बता दें कि लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के 'आइडियाज फॉर इंडिया' सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत की तुलना पाकिस्तान (Pakistan) से की. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसी की भी सुनते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, आज भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं
ये भी पढें: Rape in JNU Campus: JNU कैंपस में छात्रा से रेप की शर्मनाक वारदात, आरोपी गिरफ्तार