Donate for Desh: 18 दिसंबर को कांग्रेस का 'Donate for Desh' क्राउड फंडिंग कैंपेन लॉन्च किया गया. लेकिन लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के अंदर टेक्निकल खामियों से ये कैंपेन कुछ देर के लिए रुक गया. इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि कांग्रेस के डोनेशन पेज DonateforDesh.org पर क्लिक वाले विजिटर्स बीजेपी के डोनेशन पेज पर पहुंच जा रहे थे.
इसे लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि निरंकुश सत्ता, सारी संस्थाएं, सारे संसाधन, सबसे ज़्यादा पैसा पास में होने के बावजूद BJP इतना डरती क्यों है? सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि कांग्रेस ने डोनेशन कैंपेन शुरू किया तो ना सिर्फ़ घबरा गये बल्कि बीजेपी के तंत्र ने फर्जी डोमेन बना कर भ्रमित करना भी शुरू कर दिया.
Video: निलंबित सांसदों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी का जिक्र कर गाया बापू का भजन