Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शामिल हुए.
एबीपी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक. बैठक में ये तय किया गया है कि बीजेपी अपने मौजूदा करीब 90 विधायकों को फिर से टिकट देगी. वहीं बड़ी खबर ये है कि पूर्व सीएम बीएस येदयुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय हुआ है कि सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
यहां भी क्लिक करें: CRPF Exam: CRPF भर्ती परीक्षा को लेकर एम के स्टालिन का केंद्र सरकार पर निशाना