Delhi MCD Standing Committee Election: दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमिटी चुनाव में हंगामे और मारपीट के बीच AAP और BJP ने मारपीट को लेकर एक दूसरे पर आरोप भी लगाए. वहीं, सबका ध्यान अनारकली वॉर्ड से BJP पार्षद मीनाक्षी शर्मा की ओर भी गया. मीनाक्षी शर्मा के हाथ में चोट आई है. उनके हाथ पर एक कट भी लग गया.
कैमरे पर अपना हाथ दिखाते हुए मीनाक्षी शर्मा ने कहा- AAP के किसी व्यक्ति ने मुझे एक तेज चीज से मारा. उन्होंने मेरी गर्दन को भी छुआ. यह एक पुरुष पार्षद द्वारा किया गया था. आम आदमी पार्टी ने पार्षद की जगह जानवर रखे हैं. मेयर पक्षपात कर रही हैं.
उधर, आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल Twitter हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया और दावा किया गया कि मेयर शैली ओबरॉय पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया. मेयर को महिला सुरक्षा गार्ड ने अपनी जान पर खेलकर बचाया.
ये भी देखें- MCD Standing Committee Election: फिर अखाड़ा बना MCD सदन, भिड़े AAP-BJP पार्षद, एक काउंसलर बेहोश