MCD: दिल्ली नगर निगम हाउस में शुक्रवार को बीजेपी के पार्षद कथित तौर पर बीजेपी के थीम सॉन्ग पर जमकर डांस करते नजर आए. इस दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की. आम आदमी पार्टी ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ''लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर BJP ने मनाया जश्न‼️ BJP पार्षदों ने दलित के बेटे को Mayor बनने से रोकने के बाद MCD सदन में नाचना शुरू कर दिया. BJP का घिनौना चेहरा आज फिर देश ने देखा.''
दरअसल दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से ये चुनाव टल गया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने एलजी पर आरोप लगाए.
पीठासीन अधिकार की नियुक्ति नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी और केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा 'चुनाव को संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की जो फाइल चुने हुए मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय के बाद उपराज्यपाल (एलजी) के पास जानी थी, वो फाइल चोरी छिपे एलजी के पास भेज दी गई और एलजी केरल में मौजूद हैं। तय प्रक्रिया तो ये है कि आउटगोइंग मेयर ही पीठासीन अधिकारी बनेगा, लंबे समय से यही नियम और प्रक्रिया का पालन हो रहा था। लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा के एलजी इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं'
Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टला, जानिए वजह