PM Modi Terminator Poster: 31 अगस्त ओर 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की होने वाली बैठक से पहले बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा है. बीजेपी में पीएम मोदी का टर्मिनेटर अवतार वाला पोस्टर जारी किया है. बीजेपी ने अपने X (पहले ट्विटर) पर लिखा- विपक्ष को लगता है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है. सपने देखते रहो! टर्मिनेटर हमेशा जीतता है.
पार्टी के X प्रोफाइल से से जारी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को दिखाते हुए मोदी को टर्मिनेटर बताया गया है और दावा किया गया है, "2024 ! मैं वापस आऊंगा."
यहां भी क्लिक करें: Opposition Meeting: मुंबई में INDIA की बैठक से पहले MVA की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें- कितने दल होंगे शमिल?
वहीं, एक अन्य पोस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि- कांग्रेस शासन के दौरान जनता का हक बिचौलिए खाते थे, लेकिन बीजेपी सरकार में सीधे जनता तक उनका हक पहुंच रहा है.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्ष पार्टियों ने I.N.D.I.A नाम से गठबंधन (Alliance) बनाया है. इस विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. विपक्षी गठबंधन का दावा है कि इस बैठक में और भी पार्टी उसके साथ जुड़ेंगी.