देश के मान्यता प्राप्त 8 राजनीतिक दलों(Political parties) ने वित्तीय साल 2021-2022 में अपनी आय 3289.34 करोड़ रुपए घोषित की है. बड़ी बात ये है कि इसमें आधे से अधिक बीजेपी का हिस्सा है. चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले प्रमुख गैर सरकारी संगठन (NGO) ये जानकारी साझा की है. बीजेपी ने 2021-2022 के दौरान 1917.12 करोड़ की आय घोषित की है.एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms)ने चुनाव आयोग के समक्ष पार्टियों की ओर से साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला देते हुए ये आंकड़ा पेश किया.
ये भी देखे: जगन का 'हिंदू कार्ड', 'हिंदू धर्म बचाने' के लिए बनाएंगे 3 हजार मंदिर ईसाई CM
बीजेपी के बाद का TMC दूसरा नंबर
रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी TMC ने 545.745 करोड़ की आय घोषित की है. ये आठ राष्ट्रीय दलों (national parties)की कुल आय का 16.59% है. इस तरह TMC इस मामले में दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़े;सीएम केजरीवाल का बड़ा हमला, 'इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे पीएम मोदी'