BJP ने शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालयों के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन(Protest) कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. विवादों के बाद रद्द की गई शराब बिक्री नीति से जुड़े भ्रष्टाचार (Corruption)के आरोपों को लेकर BJP ने आक्रामक रुख अपना लिया है. BJP ने मामले में ईडी के आरोप पत्र पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि इससे साबित होता है कि वह भ्रष्टाचार में शामिल थे.
ये भी पढ़े :BJP की टिकट पर बदायूं से चुनाव लड़ेंगी संघमित्रा मौर्य, पिता के बयान से किया किनारा
BJP ने उठाए केजरीवाल पर सवाल
बता दें कि ED ने दावा किया कि आबकारी नीति से अर्जित कथित 100 करोड़ रुपये की "किकबैक" ("Kickback")का एक हिस्सा पिछले साल हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)ने इस्तेमाल किया था. वहीं केजरीवाल ने इस मामले पर कहा है कि मामला "फर्जी" था और इसका उद्देश्य भाजपा की मदद करना है.
ये भी देखे:BJP ने दी धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कर्नाटक का चुनाव प्रभारी