BJP Donation: इस साल होने वाले आम चुनाव से पहले भारतीय जनता के डोनेशन की रकम का खुलासा हुआ है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी कि ADR की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022-23 के दरमियान पार्टी को कुल 720 करोड़ रुपये की रकम डोनेशन में मिली.
आपको बता दें ये राशि देश की चार बड़ी पार्टी कांग्रेस, आप. CPI और NPP को मिले कुल डोनेशन की रकम से करीब 5 गुना ज्यादा है. इस रिपोर्ट के अनुसार देश की छठी सबसे बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को (BSP) साल 2022-23 में 20 हजार या उससे ऊपर का कोई चंदा नहीं मिला.
गौरतलब है कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी कि ADR पिछले 17 साल से लगातार विभिन्न राजनितिक दलों को मिले चंदे का खुलासा करती रही है. बता दें कानून के मुताबिक किसी भी राजनितिक दल को अगर 20 हजार से ज्यादा की रकम चंदे के रूप में मिलती है तो उसे इसका ब्योरा देना पड़ता है.