BJP Executive Meeting: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण खत्म कर हमने तृप्तीकरण का रास्ता अपनाया है. हमारी एक ही विचार धारा है- नेशन फर्स्ट. हमारा एक ही कार्यक्रम है- नेशन फर्स्ट. पीएम ने इस दौरान हैदराबाद (Hyderabad) को “भाग्यनगर” कह कर पुकारा. उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद भाग्यनगर है जो हम सभी के लिए एक अहमियत रखता है. सरदार पटेल ने अखंड भारत की नींव यहीं रखी और अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भाजपा की है.
पीएम मोदी ने कहा कि Pro people, pro active = good Goverance. पीएम ने कहा कि हम अब पॉवर में हैं. अब संघर्ष नहीं कर रहें हैं. लोगों ने हम पर भरोसा किया है इसलिए हमें स्नेह यात्रा निकालनी चाहिए. मोदी ने कहा कि इन सात शब्दों को सामाजिक जीवन में लेकर आगे बढ़ना चाहिए. सेवा भाव, संतुलन, संयम, सकारात्मक, समन्वय, संवाद, संवेदना.
पीएम ने कहा कि कई राज्यों में कार्यकर्ता बिना सत्ता के काम कर रहे हैं. बंगाल, केरल तेलंगाना में ऐसा हो रहा है. हमारी सोच लोकतांत्रिक है. मोदी ने कहा कि जब पीएम ने म्यूज़ियम बनाया तो सभी पीएम को वहां स्थान दिया. ऐसे पीएम को भी जिन्होंने हम पर अत्याचार किया. कई राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हैं. लेकिन यह गिरावट हमारे लिए व्यंग्य या हास्य का विषय नहीं है. हमें सीखना है कि हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जो उन्होंने किया.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक के एजेंडे में पार्टी का विस्तार, 2024 का आम चुनाव और पार्टी की नई नीतियों पर चर्चा करना शामिल है. इसके साथ ही ये भी चर्चा होगी कि ऐसे कौन से क्षेत्र हैं पार्टी के अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल किए जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Samajwadi Party में बदलाव के लिए एक्शन में आए अखिलेश यादव, भंग की कार्यकारिणी