BJP vs TMC on 'The Kerala Story': पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनकी सरकार की आलोचना की है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा कि ममता सरकार का यह फैसला नागरिक आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल उठाता है.
मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी इस प्रतिबंध से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान से ज्यादा आईएस से जुड़े हुए हैं? शर्म आती है उनकी पिछड़ी राजनीति पर.'
उन्होंने कहा कि अकेले कोलकाता में एक दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जा रही फिल्म के कारण बंगाल में कानून-व्यवस्था को कोई खतरा नहीं था.
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाया गया है.