बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Actor-turned-politician Mithun Chakraborty ) भले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West bengal election) में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हों, लेकिन पार्टी अब उन्हें एक बड़ी और नई जिम्मेदारी देने जा रही है. खबरें हैं कि मिथुन चक्रवर्ती त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव (Tripura assembly eletion) के लिए कमान संभाल सकते हैं.
ऐसी जानकारी है कि मिथुन चक्रवर्ती बुधवार को त्रिपुरा के तेलिअमुरा (Teliamura) में विजय संकल्प रैली (Vijay sankalp rally) को संबोधित करेंगे साथ ही मजलिसपुर में जन विश्वास यात्रा (Jan Bishwas Yatra ) में भी शामिल होंगे.
यहां भी क्लिक करें: Joshimath: भू-धंसाव के बीच आज से ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, जानिए कितने घर और होटल तोड़े जाएंगे