Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र पर हमलावर दिखे, इस दौरान उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन पर तंज कसते हुए कहा कि- सम्मेलन का क्या नाम था G20 या G2, क्योंकि बीजेपी के कमल के फूल से जीरो तो दिखता ही नहीं था.
मल्लिकार्जुन खड़गे के इसी कटाक्ष पर राज्यसभा में ही पीयूष गोयल ने जबाव दिया. उन्होंने कहा कि उनको सिर्फ 2G दिखता है 'वन जी और सन जी'. बीजेपी सांसद ने इस दौरान कांग्रेस शासन में हुए 2G घोटाले की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा- कांग्रेस नेता को G20 का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.
यहां भी क्लिक करें: Parliament Special Session: G20 को G2 कहकर खड़गे ने कसा तंज, बोले- कमल के फूल से छुप गया था जीरो
वहीं, जब खड़गे जी20 पर तंज कस रहे थे. तब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने खड़गे को टोक दिया. धनखड़ ने कहा कि यह G2 नहीं बल्कि G20 है. इस बीच वार-पलटवार हुआ. हालांकि बाद में और हंसी-मजाक भी देखने को मिला. खड़गे ने कहा कि जहां देश की बात होगी, वहां हम साथ खड़े रहेंगे.