Karnataka News: दिल्ली में कर्नाटक (Karnataka) के कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) नेता एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने कर्नाटक सरकार द्वारा धन के दुरुपयोग को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं जंतर-मंतर पर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शामिल हुए हैं. इसके अलावा राज्य के कई सांसद और विधायक भी मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल के लिए एकजुट हुए हैं.
बीजेपी सांसद लहर सिंह ने कहा, "कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है और प्रशासन ठीक से नहीं चला रही है. वे आंतरिक विवादों के कारण यहां आए हैं, डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इस अंतर विरोध के कारण यह परिणाम हो रहा है.''
वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "हमें उम्मीद है कि सरकार हमारा विरोध सुनेगी और हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य और कन्नड़ लोगों के हितों की रक्षा करना है."
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "हम अपना अधिकार मांग रहे हैं, हमें जो भी प्रतिशत मिलना चाहिए उसका 13% हमें मिल रहा है. अगर अन्य राज्यों को लाभ मिलता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. जो नीतियां, योजनाएं उन्होंने (केंद्र) गुजरात को दी हैं, वही उन्हें हमें भी देनी चाहिए.''
BJP के वरिष्ठ नेताओं से मिले Jayant Chaudhary, NDA में शामिल होने का मिला ऑफर: मीडिया रिपोर्ट