'BJP लोकतंत्र की सीरियल किलर है. लोकतंत्र में वोट कैसे लूटा जाता है बीजेपी उसकी एक्सपर्ट पार्टी बन गई है.' ये बड़ा आरोप यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को कन्नौज दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान ये बात कही.
ये भी पढ़ें| Indian Army Recruitment 2022: जल्द कॉन्ट्रैक्ट से होगी सैनिकों की भर्तियां, देखें पूरी डिटेल
सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर पंचायत और विधान परिषद चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से फेयर चुनाव की उम्मीद करना अपने आपको धोखा देना होगा. अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने बीजेपी की लाल टोपी पर भी सवाल उठाए.
Latest Hindi News LIVE: देश-दुनिया की हर बड़ी अपडेट्स यहां देखें