BJP : आम आदमी पार्टी के विधायक रितुराज झा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. विधायक का कहना है कि उन्हें एक शादी समारोह के दौरान 3-4 लोगों ने समझाने की कोशिश की कि 10 आम आदमी पार्टी विधायक को लेकर आओ. हम आपोक 25-25 करोड़ देंगे और आपको मंत्री पद.
विधायक रितुराज झा के मुताबिक उनके प्रस्ताव को नामंजूर करने पर इंटरनेट कॉलिंग +92 3477 355 013 से सुबह 9.14 AM पर phone आया. जिसमें कहा गया कि अगर किसी को बताया तो आपके साथ ठीक नहीं होगा.
आम आदमी पार्टी ने विधायक के बयान को ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस एक्सपोज हो गया है. विधायक रितुराज झा ने विधानसभा में कहा है कि कल पहली बार एक शादी में शामिल होने के लिए मैं गया था रामलीला मैदान में रैली के बाद बवाना के पास दरियापुर में, वहां पर पिछले तीन चार दिनों से लोग कोशिश कर रहे थे मैं उनका नंबर भी दूंगा, कल दरियापुर में जब गया वो सबूत भी मोबाइल से दे दुंगा. कल दरियापुर में शादी में पहुंचा तो 3 से 4 लोग मुझे एक तरफ ले गए और कहा कि दिल्ली के अंदर अगर आप नहीं मानोगे तो यहां राष्ट्रपति शासन लगाने जा रहे हैं. आप 10 विधायकों को लेकर आ जाओ तो आप सभी को 25-25 करोड़ रुपया देंगे और आपको मंत्री पद देंगे पूर्वांचल के कोटा से. अगर नहीं माने तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा और तब तक रहेगा जब तक बीजेपी जीतने की स्थिति में नहीं आ पाती