Lok sabha election 2024: 2024 में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए पार्टियों ने एक-दूसरे को घेरना (,BJP Targets Congress) शुरू कर दिया है. इस कड़ी में अब बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने के लिए 'कांग्रेस फाइल्स' के नाम से (Congress files) एक वीडियो कैम्पेन शुरू किया है. इस वीडियो सीरीज में यूपीए सरकार (UPA government) के कथित भ्रष्टाचर उजागर किया गया है.
बीजेपी ने रविवार को इस कैम्पेन का पहला वीडियो 'कांग्रेस मतलब करप्शन' को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इस वीडियो में तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया गया है कि सरकार 2जी घोटाला, कोयला घोटाला और राष्ट्रमंडल खेल (CWG Scam, Coal Scam, 2G Scam,) पंक्ति सहित विभिन्न घोटालों में संलिप्त थी.