BJP से राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Rajya Sabha MP Dr. Laxmikant Vajpayee) रविवार को स्कूटर से जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा (Jammu Kashmir LG Manoj Sinha) से मुलाकात करने मेरठ (Meerut) के सर्किट हाउस (Circuit House) पुहंचे. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी उन्हें पहचान नहीं पाए और उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. फिर क्या था वाजपेयी भड़क गए और पुलिसवालों को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के गुस्से वाला यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: West Bengal News: बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कूचबिहार में फटे कई देसी बम, 2 कार्यकर्ता घायल
वीडियो में लक्ष्मीकांत वाजपेयी कहते नजर आ रहे हैं कि, 'हम ना लेते हैं, ना देते हैं, इन्हें समझ में नहीं आता. ये नहीं पता कि फकीर जिस दिन उलट दे तो जान बचानी भारी पड़ जाएगी. मैंने बड़े-बड़े तीस मार खां देखे हैं. मुश्किल हो जाती है, ये मेरठ है...रावण की ससुराल...मयदंत का खेड़ा...यहां अच्छे-अच्छे उलट कर चले गए. हालांकि काफी देर बाद पुलिस अधिकारी कई बार हाथ जोड़कर किसी तरह उन्हें शांत कराया.
इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Controversy: कब से शुरू हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद? क्यों कहते हैं इसे 'दूसरी अयोध्या'!
बता दें कि मेरठ के रहने वाले लक्ष्मीकांत वाजपेयी शहर सीट से 4 बार विधायक (MLA) रह चुके हैं. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव (2014 Lok Sabha Elections) में पार्टी को सूबे की 80 में से 73 सीटें दिलाई थीं. उन्हें हाल ही में बीजेपी ने झारखंड का प्रभारी (In-Charge of Jharkhand BJP) घोषित किया है.