लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी( Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी(Gautam Adani) की मदद करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, "राहुल गांधी ने लोकसभा जो कुछ कहा वो बेहद शर्मनाक था. उनके सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हम उम्मीद कर रहे थे कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर हो रही चर्चा के दौरान राहुल गांधी मर्यादा का ख्याल रखेंगे लेकिन उन्होंने जिस बेशर्मी के साथ आरोप लगाए हैं, इस कारण जरूरी हो जाता है कि उनके और उनके परिवार की सच्चाई भी सामने लाई जाए."
ये भी पढ़ें-Rahul on Adani: लोकसभा में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- हर बिजनेस में अडानी का 'जादू' कैसे?
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जितने आरोप लगाए सब गलत हैं. चाहे वह श्रीलंका के बारे में हो या भारत के बारे में सब कुछ नियमों के तहत हुआ है. और कई प्रदेशों में भी हुआ है. लेकिन मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अपनी याददाश्त को ठीक करने की जरूरत है. मैं आपको याद दिला दूं कि आप और आपकी माता जी बेल पर हैं. आपके बहनोई भी बेल पर हैं. "