बीजेपी के प्रवक्ता विनायक आंबेकर (Vinayak Ambekar) को थप्पड़ जड़ते NCP कार्यकर्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) पर आंबेकर की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साए NCP कार्यकर्ता ने उन्हें थप्पड़ जड़ा. ये वीडियो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता विनायक आंबेकर पर NCP के गुंडों ने हमला किया जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. पाटिल ने मांग की है कि इन गुंडों से तुरंत निपटा जाए.
ये भी देखें । Congress Chintan Shivir: कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर खत्म, जानें किस विषय पर हुई चर्चा
चंद्रकांत पाटिल द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में पहले NCP कार्यकर्ता बीजेपी नेता विनायक आंबेकर के साथ बहस करते हैं. वीडियो में आंबेकर अपने ऑफिस की डेस्क पर बैठे हैं. बहस के बीच में ही एक शख्स तेजी से आंबेकर की ओर बढ़ता है और उन्हें थप्पड़ मार देता है. इस वीडियो ने महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा दिया है और विपक्ष सत्तारुढ़ दल पर निशाना साधने में जुट गया है क्योंकि एनसीपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बता दें कि शनिवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और एक स्टूडेंट निखिल भामरे को शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते गिरफ्तार किया गया था. केतकी चितले को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. चितले पर मानहानि और लोगों के बीच दुश्मनी फैलाने के आरोप लगाए गए हैं.