संदेशखाली को लेकर पश्चिम बंगाल में बवाल जारी है. पीड़ितों से मिलना चाह रहे बीजेपी के शुभेन्दु अधिकारी को पुलिस ने रोक दिया है. इसके साथ ही वृंदा करात को भी संदेशखाली जाने से रोका गया है. शुभेंदु अधिकारी कलकत्ता हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद वे संदेशखाली जा रहे थे, लेकिन वहां पहले ही धारा 144 लगा दी गई है.
शुभेंदु अधिकारी को जाने से रोक दिया गया है.बता दें कि शुभेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ संदेशखाली जाने की इजाजत दी है. इस दौरान वह पीड़ितों से भी मिलेंगे.