Bihar News: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे कभी भी स्थायी रूप से बंद नहीं होते हैं. उनकी यह टिप्पणी इन संकेतों के बीच आई है कि 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगियों के साथ समीकरण खराब होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी खेमे में लौट सकते हैं.
बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों के सूत्रों ने ऐसी संभावना जतायी है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ किसी समझौते को अंतिम रूप दिया है या नहीं.
सुशील मोदी ने कहा, ''जहां तक नीतीश कुमार या जद (यू) का सवाल है, राजनीति में दरवाजे कभी भी स्थायी तौर पर बंद नहीं होते हैं. समय आने पर बंद दरवाजे खुलते हैं लेकिन दरवाजे खुलेंगे या नहीं, यह हमारे केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है.''
बता दें कि नीतीश कुमार द्वारा 2022 में बीजेपी से अपना नाता तोड़ने के बाद, भाजपा नेता कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. लेकिन हाल में भाजपा नेताओं के बयानों में नरमी दिख रही है.
Bihar: कोई बोला नीतीश आएंगे तो कोई बोला नहीं जाएंगे...जानिए मौजूदा घटनाक्रम पर क्या बोले दिग्गज