पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान शुभेंदु अधिकारी अन्य बीजेपी विधायकों के साथ सिर पर कलश रख कर प्रदर्शन करते दिखे. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस दौरान न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि, TMC के चोरों ने इस जगह की पवित्रता को खत्म कर दिया था और हमने गंगाजल से इस जगह की पवित्रता की रक्षा की."
शुभेंदु अधिकारी ने इस दौरान साहेब को नमन भी किया. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी TMC पर निशाना साध चुके हैं. वहीं TMC भी बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकती.
Odisha Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल