बीजेपी(BJP) के प्रदेश पदाधिकारियों को अब सरकारी गाड़ी( government vehicles ) की सुविधा (facility) नहीं मिलेगी. इसका मतलब साफ है पार्टी नेता, सांसद, विधायक सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक बीजेपी के नेताओं को वाहन व्यवस्था को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Maharashtra-Karnataka Dispute: कर्नाटक के 865 मराठी भाषी गांव महाराष्ट्र में होंगे शामिल! प्रस्ताव पारित
निर्देशों में साफ कहा गया है कि बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को सरकारी गाड़ी की सुविधा नहीं मिलेगी. इसके साथ ही सभी नेता अपनी ही कार(Car) का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि अब तक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. वाहन व्यवस्था को लेकर किए गए इन बदलाव को लेकर शीर्ष स्तर पर नाराजगी जतायी गई है.
ये भी पढ़ें-UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना OBC आरक्षण के इलेक्शन कराने को कहा