Karnataka News: कर्नाटक के एक मंत्री जी का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. BJP के मंत्री वी सोमन्ना (V Somanna) एक कार्यक्रम में एक महिला को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हो गए. घटना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव की है. महिला सोमन्ना के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. इस दौरान मंत्रीजी का मूड किसी बात पर बिगड़ गया और उन्होंने महिला को एक थप्पड़ जड़ दिया.
दरअसल कर्नाटक के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मिनिस्टर (infrastructure development minister) वी सोमन्ना शनिवार को जमीन का मालिकाना हक देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने करीब 175 लोगों को मकान का मालिकाना हक दिया. कहा जा रहा है कि जब पीड़ित महिला को हक नहीं मिला तो उन्होंने अपनी आवाज उठाई थी. फिर क्या था मंत्री जी को आ गया गुस्सा..वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, महिला ने मंत्री के पैर भी छुए.
यह भी पढ़ें: Viral Video : प्रवचन दे रहे थे समारोह में प्रोफेसर, आया 'हार्ट अटैक'...कैमरे में कैद हुई घटना
वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक की BJP सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस ने घटना की निंदा की और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से पूछा कि क्या मंत्री को बर्खास्त किया जाएगा? हालांकि सीएम बोम्मई ने मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कार पर एक लाख पटाखा रखकर फोड़ डाला, फिर क्या हुआ जरा देखिए...