Bihar News: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा, "राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है. सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा. पार्टी की बात सभी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वीकार की जाएगी."
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ''बिहार की राजनीतिक स्थिति पर दिल्ली में चर्चा हुई है और स्थिति का विश्लेषण करने के बाद ही एक सक्षम नेतृत्व पर फैसला किया जाएगा. बिहार में पूरी तरह से अराजकता और राजनीतिक अस्थिरता है.नेतृत्व ने जो फैसला लिया है वो कार्यकर्ताओं द्वारा स्वीकार किया जाएगा."
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों में गहराती दरार के संकेतों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख के एक बार फिर एनडीए में लौटने की संभावना के बीच बीजेपी के नेताओं ने कई बैठकें कीं.
Bihar: कोई बोला नीतीश आएंगे तो कोई बोला नहीं जाएंगे...जानिए मौजूदा घटनाक्रम पर क्या बोले दिग्गज