यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र (UP Vidhansabha Monsoon Session) में महोबा से BJP विधायक और झांसी से BJP विधायक रवि शर्मा (BJP MLA Ravi Sharma), इतने ऊभ गए कि मनोरंजन करने के लिए एक विधायक फोन पर तीन पत्ती खेलने लगे (MLA playing Teen Patti), तो दूसरे माननीय रजनीगंधा और तुलसी का मिश्रण कर अपनी डोज बनाने लगे. इन दोनों वीडियो को समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शेयर किया है.
Kanpur: डेढ़ साल तक घर में रखा बेटे का शव, रोज बदलते थे कपड़े! कैसे हुआ खुलासा?
'शराब और गांजा भी फूंकेंगे क्या ?'
वीडियो देख लग रहा है कि नेता जी किसी विधानसभा सत्र में चर्चा करने नहीं, बल्कि किसी पार्टी में आएं और बहुत बोरिंग महसूस कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लिखा, सदन में रजनीगंधा और तुलसी का मिश्रण करके साक्षात कैंसर को बढ़ावा देते जनता के लिए कैंसर समान पार्टी भाजपा विधायक. योगीजी ! आपके विधायक और मंत्रीगण कुछ दिन बाद भरे सदन में अवैध शराब और गांजा भी फूंकेंगे क्या ? आप लोग कार्यशालाएं आयोजित करते हैं क्या उसमें इसकी ट्रेनिंग देते हैं ?
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने बदला प्रमोशन का नियम
'खेल रहे हैं ताश, प्रदेश का कर रहे नाश'
अखिलेश यादव ने ताश खेल रहे विधायक जी की वीडियो शेयर करे हुए लिखा, भाजपाई विधायक विधानसभा के सत्र में खेल रहे हैं ताश और कर रहे हैं प्रदेश का नाश. भाजपा के उन विधायक जी को धन्यवाद जिन्होंने पीछे से ये वीडियो बनाकर और वायरल कर जनहित का काम किया. अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री जी इन माननीय विधायक जी पर ‘नैतिक बुलडोज़र’ कब चलाएँगे? #भार_बन_गयी_भाजपा
BJP विधायकों की इस हरकत पर यूजर भी खूब चुटके ले रहे हैं. बता दें कि यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 सितम्बर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. शुक्रवार को सत्र के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने सदन से वॉकआउट किया था.