UP MLA News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि पर गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लग रहा है. आरोप है कि बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह (BJP MLA Veer Vikram Singh) के करीबियों ने ठेकेदार से 5 प्रतिशत कमीशन नहीं मिलने पर 7 किलोमीटर लंबी सड़क को खोद दिया.
ठेकेदार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि बीजेपी विधायक के करीबियों ने कई बार उनसे कमीशन (Commission) मांगा और जब उन्होंने कमीशन नहीं दिया, तो उन्होंने सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि 7 किमी लंबी नवनिर्मित सड़क को भी जेसीबी की मदद से खोद दिया.
यहां भी क्लिक करें: Sanjay Singh ED Remand: रिमांड पर लिए जाने के बाद संजय सिंह पर ईडी का शिकंजा, दो करीबियों को भेजा समन
सड़क निर्माण करा रही संस्था के प्रबंधक रमेश सिंह की तरफ से पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक कटरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह के प्रतिनिधि जगबीर सिंह ने 2 अक्टूबर को 15-20 लोगों के साथ मिलकर सड़क बनाने में लगे लोगों से मारपीट की. जिसकी शिकायत ठेकेदार की तरफ से 3 अक्टूबर को दर्ज कराई गई.
वहीं, अपने ऊपर लग रहे आरोपों से बीजेपी विधायक ने इंकार किया है और उल्टा ठेकेदार पर घटिया सड़क निर्माण करने का आरोप लगाया. बीजेपी विधायक का कहना है कि उन्होंने घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसीलिए ठेकेदार ने खुद सड़क तुड़वा दी और रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिससे उसे इंश्योरेंस मिल सके.