Suvendu Adhikari On Rahul Gandhi: पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसे लेकर बंगाल कांग्रेस ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि सुवेंदु अधिकारी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल पर बीजेपी विधायक को फटकार लगाई है.
सुवेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ''मैं पिछले चार दिनों से लगातार राहुल गांधी के बारे में सुन रहा हूं. वह कौन हैं? उन्होंने कहा था कि वह सुबह चाय बनाने के लिए चूल्हे पर कोयले के टुकड़े डालते हैं. ये मेरी जानकारी या समझ से परे था.'' इसी बयान के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने एक आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किया.
Bihar News: RJD के खिलाफ एक्शन में नीतीश सरकार, स्पीकर को हटाने के लिए उठाया ये कदम