उन्नाव (Unnao) जिले के पुरवा विधानसभा सीट (Purva Assembly) से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह (BJP MLA Anil Singh) ने अधिकारियों को धमकाते हुए कहते हैं कि कई बार समझा चुके हैं आया करें तो सबै लोगन खड़े हुई जावा करो, ना खड़े हुइहौ तो ऐसी की तैसी कै देब.. जी हां... ये सीएम योगी के विधायक है....
जो अपने सामने बैठे अलग- अलग विभाग के अधिकारियों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. यह जनाब कई बार बोल चुके हैं कि जब भी विधायक अनिल सिंह आया करें तो फौरन कुर्सी छोड़ उनके सम्मान में खड़े रहें वरना विधायक जी ऐसी की तैसी कर देंगे.. वाह.. गजब हाल यूपी का... यहां विधायक जी अपने ही अधिकारियों को ऐसी की तैसी करने की धमकी दे रहे हैं...
अब जरा आप ही बताइए कि जब माननीय जी अधिकारियों को ऐसे धमकाएंगे तो फिर अधिकारी काम करेंगे या कुर्सी का ध्यान रखेंगे... यहीं नहीं विधायक जी यहीं पर नहीं रूके.... उन्होंने आगे कुर्सी को लेकर ये भी कहा कि ''अधिकारियों की कुर्सी ऊंची है और विधायक की नीचे है, ये सब नहीं चलेगा. अगर किसी मीटिंग में तुम लोगों की कुर्सी विधायकों से ऊंची मिली तो पलट देंगे.'' अब उनका ये वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है....
ये भी पढ़ें: Himachal elections: हिमाचल में दिग्गजों ने डाले वोट, नेताओं ने किए अपनी-अपनी पार्टियों की जीत के दावे
अब पूरा मामला भी समझ लिजिए... दरअसल, हुआ यूं कि उन्नाव के विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक की जा रही थी. मीटिंग में पुरवा विधानसभा विधायक अनिल सिंह का भी आना हुआ. उनकी सभागार में एंट्री के दौरान बैठक में मौजूद सभी अधिकारी अपनी सीट पर ही बैठे रहे, कोई भी सीट छोड़कर खड़ा नहीं हुआ. किसी भी अधिकारी को उनके आने पर खड़ा न होता देख विधायक अनिल सिंह का पारा चढ़ गया. उन्होंने अधिकारियों को विधायक प्रोटोकॉल की याद दिलाते हुए देशी अंदाज में धमकी दे दी.
ये भी पढ़ें: Gujarat Congress Manifesto: घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे, 500 ₹ में गैस सिलेंडर, किसानों का कर्ज माफ