Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) ने यह कहकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में 400 सीटें हासिल करने के बाद भारतीय संविधान को फिर से लिखेगी. अनंत कुमार हेगड़े ने 9 मार्च को ये विवादित टिप्पणी की.
बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द को हटाने के लिये भाजपा संविधान में संशोधन करेगी. उन्होंने लोगों से लोकसभा में भाजपा को दो-तिहाई बहुमत देने का आह्वान किया, ताकि देश के संविधान में संशोधन किया जा सके.
हेगड़े ने कहा, ''मोदी ने कहा है कि अबकी बार, 400 पार. 400 पार क्यों? लोकसभा में हमारे पास दो-तिहाई बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में हमारे पास दो-तिहाई बहुमत नहीं है. हमारे पास कम बहुमत है. राज्य सरकारों में हमारे पास पर्याप्त बहुमत नहीं है.''
बीजेपी सांसद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 सीट मिलने से इसी तरह का बहुमत राज्यसभा में भी हासिल करने में मदद मिलेगी.