महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को यूपी के गोंडा में रैली कर अपनी राजनैतिक ताकत दिखाई..इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का शायराना अंदाज भी दिखा. उन्होने शायरी का सहारा लेते हुए अपने विरोधियों पर तंज कसा. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कभी अश्क, कभी गम, कभी जहर पिया जाता है, जब कभी जाके जमाने में दिया जाता है, ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेफवा कहकर मेरा नाम लिया जाता है. इसको रुसवाई कहे कि शोहरत अपनी, दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है .
ये भी पढ़े:'अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हम यहां फिर इकट्ठा हुए हैं', रामलीला मैदान में गरजे केजरीवाल
सांसद ने मंच से विपक्ष पर खासकर कॉंग्रेस पर लगातार निशाना साधा. कोंग्रेस पर निशाना साधते हुए बृजभूषण ने कहा कि सन 1947 में देश आजाद हुआ और उसी समय देश का बंटवारा हुआ. अभी बंटवारे का घाव अभी पूरा नहीं हुआ था पाकिस्तान की सेना के भेष में कबाइली हमला कर दिया. वही बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को घोषणा की कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव एक बार फिर अपने कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे.