बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (former deputy chief minister) और बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने संसद के शीतकालीन सत्र (winter session) के दौरान 2000 रुपये के करेंसी नोट को खत्म करने की मांग की. उन्होंने इसे 'ब्लैक मनी' (Black Money) बताया.
ये भी पढ़ें : गुजरात में भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार हुई ताजपोशी पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह समेत बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता मौजूद
राज्यसभा में BJP सांसद सुशील मोदी ने कहा, "2000 का नोट, यानी ब्लैक मनी... 2000 का नोट, यानी होर्डिंग... अगर ब्लैक मनी को रोकना है, तो 2,000 रुपये के नोट को बंद करना होगा..."
ये भी पढ़ें : Nirbhaya Fund: शिंदे गुट के विधायकों को निर्भया फंड से सुरक्षा देने का आरोप, विपक्ष ने कहा-शर्मनाक
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 (मध्यरात्रि) से उस समय तक प्रचलन में मौजूद 500 रुपये तथा 1000 रुपये के करेंसी नोटों को अमान्य करार दिया था.