Modi-Mamata Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की मुलाकात पर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, "ममता बनर्जी आज मुश्किल में हैं इसलिए हर जगह दौड़ रही हैं. कांग्रेस के साथ उनकी बन नहीं रही, अपना अस्तित्व, पार्टी और नेताओं को बचाने के लिए बहुत कुछ कर रही हैं.
दिलीप घोष ने कहा, ''पिछली बार प्रधानमंत्री आए थे तब उन्होंने कोई बात नहीं की थी. आज क्या मजबूरी है? शाहजहां शेख जैसे नेता धीरे-धीरे ED के कब्जे में आ रहे हैं और पार्टी टूट रही है. इसलिए प्रधानमंत्री से कोई गुहार लगाने के लिए गई होंगी."
बता दें कि पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. कोलकाता में दोनों नेताओं की ये मुलाकात राजभवन में हुई. हालांकि इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा की गई इसका खुलासा नहीं हो पाया. पीएम से मिलने के बाद मीडिया के सामने आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे महज एक प्रोटोकॉल मीट करार दिया.
Modi-Mamata Meet : ममता बनर्जी ने नहीं खोले 'मुलाकात के पत्ते'...PM से मीटिंग को बताया औपचारिक