पश्चिम बंगाल के रानाघाट (Ranaghat) से बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार (BJP MP Jagannath Sarkar)पर कथित तौर पर बम से हमले (attacked) का मामला सामने आया है. जगन्नाथ सरकार का कहना है कि शनिवार को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files)देखने के बाद लौटते समय उनकी कार पर बम फेंका गया. उन्होंने कहा बम कार के पीछे गिरा और हम बाल बाल बच गए, और पुलिस 10 मिनट बाद आई.\
इस अटैक के बाद जगन्नाथ सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति बताते हुए ममता सरकार की आलोचना की, साथ ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगे वरना ये नहीं रुकेगा.