BJP MP Locket Chatterjee: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान घटी एक घटना को लेकर बीजेपी ससांसद लॉकेट चटर्जी भावुक हो गईं और मीडिया के सामने ही फफक कर रोने (locket chatterjee cry) लगी. उन्होंने कहा कि 'बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत इलेक्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी की एक महिला उम्मीदवार के साथ बदसलूकी (Sexual assault by tmc workerS) की गई. उन्होंने इसका आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया.
Manipur violence: मणिपुर में गुस्साई महिलाओं के गिरफ्तार आरोपी के घर में लगाई आग, देखिए video
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना को याद कर अचानक भावुक होकर उन्होंने कहा कि ‘हम भी महिलाएं हैं. हम भी अपनी बेटियों को बचाना चाहते हैं. हम भी देश की बेटियां हैं. पश्चिम बंगाल देश का एक हिस्सा है. पीएम मोदी ने कल मणिपुर घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि हर राज्य में महिला सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था का काम होना चाहिए. हम चाहते हैं कि आप हमारे क्षेत्र की बेटियों के बारे में भी बात करें.
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाले वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद ने यौन उत्पीड़न की ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताया जो पश्चिम बंगाल में भी पंचायत चुनावों के दौरान हुई थीं. बोलते-बोलते लॉकेट चटर्जी रोने लगी और लोगों से बंगाल की बेटियों पर भी ध्यान देने को कहा.