Mahua Moitra Case: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लीक करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने का सुझाव दिया गया है. बता दें कि ये रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को भेजे जाने से पहले कथित तौर पर लीक हो गई थी.
निशिकांत दुबे ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि रिपोर्ट में क्या लिखा गया है. दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि अधीर रंजन चौधरी ने इसे लीक किया है.
निशिकांत दुबे ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट में क्या कहा गया है. मुझे जो कहना था मैंने एथिक्स कमेटी के सामने कह दिया. रिपोर्ट पेश होने के बाद ही मैं कोई टिप्पणी कर पाऊंगा. मुझे नहीं पता रिपोर्ट कैसे लीक हुई, मुझे लगता है कि अधीर रंजन चौधरी ने इसे लीक किया है.''
Mizoram Assembly Elections:मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, ZPM के लालदुहोमा बनेंगे सीएम