Mahua Moitra Case: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एक बार फिर से निशाना साधा है. निशिकांत दुबे ने महुआ का नाम लिए वगैर कहा कि आरोपी सांसद के ऊपर दुबई का इतना नशा है कि उनका भी नाम एथिक्स कमेटी के चेयरमैन को लिखे पत्र में दुबई कर दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मोहतरमा ने दुबे नाम बदलकर अपने मानसिक स्थिति का वर्णन कर दिया है. हाय रे किस्मत?
निशिकांत दुबे ने एक्स पर आगे लिखा कि ''दुबई दीदी ने कुछ लोगों को Cross examination के लिए कहा. लोकसभा के नियमों ख़ासकर कौल-शकधर किताब के पेज 246 के तहत Witness कोर्ट, कचहरी, हल्ला गुल्ला से protected है . खाता ना बही दुबई दीदी जो कहे वही सही. जबाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए, यहां तो अखाड़ा की तैयारी है.''
बीजेपी सांसद ने कहा कि ''जब संसद का mail id या member portal किसी सांसद को मिलता है तो हम NIC के साथ एक करार करते हैं, जिसका पहला ही बिंदु यह है कि इस mail id, password को गोपनीय रखा जाएगा किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा. मैंने तो सोच समझकर इस करार पर हस्ताक्षर किया. डिग्री वाली ने पढ़ा कि नहीं या चंद पैसों के लिए देश की सुरक्षा बेच दी?''
Mahua Moitra Case: एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा ने मांगा 5 नवंबर के बाद का समय