बीजेपी (BJP) सांसद परवेश वर्मा की चुनौती के बाद दिल्ली जलबोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने रविवार को यमुना के पानी से स्नान किया. इतना ही नहीं, उन्होंने जिस पानी से स्नान किया उसमें रसायन मिला हुआ था. इसके बाद DJB के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि ये कोई भी संदेश प्रवेश वर्मा जी को नहीं है वो माननीय सांसद हैं. ये दिल्ली की जनता के लिए संदेश है. ये केमिकल इको फ्रेंडली है और इससे त्वचा पर कोई इफेक्ट नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि, बेझिझक डुबकी लगाएं, छठ मनाएं, ये पानी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने जल बोर्ड के अधिकारी संजय शर्मा को फटकार लगाते हुए यमुना के पानी में नहाने की चुनौती दी थी. इसके साथ ही बीजेपी की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा था कि यमुना के पानी में से झाग को हटाने के लिए ज़हरीले रसायन का छिड़काव किया जा रहा है.
बता दें कि यह पूरा मामला शनिवार 29 अक्टूबर से सुर्खियों में है. इसका कारण उनका दिल्ली जल बोर्ड के ट्रीटमेंट क्वॉलिटी कंट्रोल के डायरेक्टर संजय शर्मा (Sanjay Sharma) से बदसलूकी से पेश आना है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है. वीडियो में प्रवेश वर्मा डायरेक्टर के साथ बहस करते हुए तू-तू की भाषा और घटिया आदमी जैसी बातें करते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari Murder Case: साजिश है या हादसा? अब आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग