Agnipath scheme protest: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के विरोध में पूरे देश मे प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर उग्र प्रदर्शन हुए हैं. देशभर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच, बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं. पिछले कुछ समय से बीजेपी नेतृत्व से नाखुश चल रहे वरुण ने शुक्रवार के एक ट्वीट करके सैन्य अभ्यर्थियों को इस संघर्ष में हर कदम पर साथ रहने का भरोसा दिया.
वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा, "सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं. आप सभी से निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा' बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाएं. ‘सुरक्षित भविष्य' हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा." यह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के की नीति के खिलाफ जाकर युवाओं के समर्थन में खड़े नजर आए हो. इससे पहले भी बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने तमाम मुद्दों पर युवाओं का साथ दिया था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार की शाम वाराणसी में युवाओं के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'भाजपा सोचती है कि लोग फ़ौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज़्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो. भाजपा सरकार देश को 'जय जवान जय किसान' से 'रुष्ट जवान रुष्ट किसान' के बुरे हालातों में ले आई है.'
ये भी पढ़ें: Agnipath Protest: हिंसक हुई ‘अग्निपथ’ के विरोध की आग, बिहार-तेलंगाना में दो की मौत