BJP National Convention: दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक जारी है. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के पार्टी का झंडा फहराया. पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछला दशक पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार की उपलब्धियों से भरा हुआ है. उन्होने कहा कि "पश्चिम बंगाल में बीजेपी का वोट शेयर लगातार बढ़ रहा है. इस बार हम बंगाल में भी सरकार बनाएंगे". बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि "हमारी सरकार असम में बनी, उत्तराखंड में सरकार रिपीट हुई. छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत हुई, तेलंगाना में हार के बावजूद हमारी जीत हुई क्योंकि वोट प्रतिशत बढ़ा और हमारे 8 विधायक बने, राजस्थान, एमपी में सरकार बनी और वोट प्रतिशत भी बढ़ा ".
उन्होने कहा कि " भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ''तीस साल बाद 2014 में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। ठीक पांच साल बाद 2019 में फिर से 'पूरा बहुमत' आया। पीएम मोदी के नेतृत्व में 'बहुमत सरकार'। आज, हम गर्व के साथ कहते हैं कि हमारी पार्टी के नेताओं की कड़ी मेहनत और प्रयासों ने हमारे अधिवेशन को 'महा अधिवेशन' में बदल दिया है।"