BJP National Executive Meeting: बीजेपी (BJP) ने साल 2023 में होने वाले 9 राज्यों के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इस बाबत बीजेपी के नेता रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने दिल्ली में हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive Meeting) बैठक के बाद सभी राज्यों के चुनाव में जीत हासिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी से आह्वान किया कि 2023 हमारे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं.
'हमें एक भी चुनाव नहीं हारना है'
बीजेपी नेता ने कहा कि सभी को कमर कसने को कहा गया है कि हमें एक भी चुनाव नहीं हारना है. उनका स्पष्ट संदेश था कि एक भी राज्य का चुनाव भी नहीं हारना है, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है.