Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो गई है. केजरीवाल के आवास में हुए कथित घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गंभीर आरोप लगाए.
मनोज तिवारी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि जब लोग ऑक्सीजन और इलाज के लिए भटक रहे थे. लोग परेशान हो रहे थे. तब केजरीवाल राजमहल बनवा रहे थे. जब सीबीआई जांच करेगी तो मामला सामने आ जाएगा. बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी के नाम से पार्टी बनाई और आम आदमी के ही खजाने को लूट लिया.
शहजाद पूनावाला ने कहा कि ''उनके घर में चार पांच लोग हैं और उनके लिए 15 टॉयलेट बनाए गए, जिसपर लाखों रुपये खर्च किए गए. रसोइयां बनाने में 60 लाख रुपये खर्च कर दिए गए. इतना ही नहीं कई रसोइएं बनाए गए. शीशमहल घोटाले पर एक के बाक एक कई तथ्य सामने आ रहे हैं.''
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''इस मामले में सारा कुछ अरविंद केजरीवाल ने किया है. अब इनका बचना बहुत मुश्किल है. ये चालाकी केजरीवाल ने शुरू से की है. ये मुद्दा पहले से भी उठा था कि केजरीवाल साइन नहीं करते हैं.''
Another Suicide In Kota: कोटा में नहीं थम रहे सुसाइड के मामले! अब UP के छात्र ने की आत्महत्या