लंदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से दिए गए बयान को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार हमलावर है. इस कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को सदन में माफी मांगनी होगी.
देश विरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा
नड्डा ने कहा, दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देश विरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं.
BJP चीफ ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यूरोप और अमेरिका से भारत के घरेलू मामलों में दखल देने के पीछे उनकी क्या मंशा है?