BJP On Rahul Gandhi: भारत के लोकतंत्र को लेकर आए व्हाइट हाउस (White house) का बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) पर हमलावर हो गई है, जो फिलहाल अमेरिका के दौरे पर भारत के लोकंतत्र और मोदी सरकार (Modi Government) पर लगातार हमला कर रहे हैं.
BJP प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि व्हाइट हाउस का बयान 'कांग्रेस के युवराज पर जोरदार तमाचा' है. दरअसल 5 जून 2023 को व्हाइट हाउस ने कहा था कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और और जो कोई भी दिल्ली जाए वो इस बात को देख सकता है. सैयद जफर इस्लाम ने इसी बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘‘विडंबना’’ है कि अमेरिका यात्रा के दौरान गांधी ‘‘बेशर्मी’’ से भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते रहे, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ का कहना है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि यह कांग्रेस के ‘‘युवराज’’ के लिए एक ‘‘करारा तमाचा’’ है.
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और वहां जाने वाला कोई भी व्यक्ति इसे खुद महसूस कर सकता है. भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंताओं को प्रत्यक्ष तौर पर खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने यह बात कही.