Assembly Election 2023: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, "चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी. अपने इस पोस्ट में जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को भी टैग किया.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी X पर लिखा कि, 17 नवंबर की तारीख मध्य प्रदेश में "बदलाव का सैलाब" लाने वाला दिन होगा. अपने इस पोस्ट में सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े 18 साल से भाजपा और शिवराज सरकार के कुशासन और कुकर्मों के खिलाफ मध्य प्रदेश के "जोश और आक्रोश" के इज़हार का दिन होगा. सुरजेवाला ने लिखा कि ये झूठ का अंत और सच की जीत का दिन होगा...तैयार है मध्य प्रदेश, आ रही है कांग्रेस.