देश में बढ़ते हेट स्पीच की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर उठ रहे सवालों के बीच, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने साफ कहा है कि भगवा (saffron) का मतलब बीजेपी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी येति नरसिंहानंद (Yati Narasimhanand) जैसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती है. कुछ लोग ऐसा करते हैं जिसे हम सही नहीं मानते. नड्डा बोले कि बीजेपी का मतलब सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबकी कोशिश है, और पार्टी इसी मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. जेपी नड्डा बोले कि - अगर बीजेपी का कोई कार्यकर्ता ऐसी हरकत करता है तो हम उसे रोकने में बिलकुल भी समय नहीं लगाएंगे.
इससे पहले सोमवार को नड्डा ने देश के नागरिकों के नाम एक चिट्ठी लिख कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला था. उन्होंने कांग्रेस राज में हुए दंगों की याद दिलाते हुए लिखा कि देश का युवा विभाजन नहीं विकास चाहता है. जिन लोगों को विभाजन की राजनीति करनी है उन्हें पांच राज्यों में हुए चुनाव परिणामों (Election Result) से सीख लेनी चाहिए.
Dharm sansad: विवादित महंत नरसिंहानंद का फिर 'जहरीला' बयान, मुसलमानों के खिलाफ उकसाया
दरअसल दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद 13 प्रमुख विपक्षी दलों (Opposition Party)ने एक संयुक्त बयान (joint Statement) जारी किया था. जिसमें मोदी सरकार पर देश में सांप्रदायिक तनाव का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया था. इसी के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष ने नागरिकों के नाम चिट्ठी लिख कांग्रेस पर निशाना साधा.
देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें