गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया कांग्रेस और आप भी कई लुभावने वादे कर चुकी है , बीजेपी लगातार जनसंपर्क कर लोगों से सुझाव मांग रही थी. इस संबंध में पार्टी ने 15 नवंबर को गुजरात अभियान शुरू किया था तब बीजपी के ने कहा था कि हम गुजरात के लगभग 1 करोड़ लोगों के पास पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं ताकि घोषणा पत्र (manifesto) में सबका ध्यान रखा जा सके, पार्टी ने 5 साल में 20 लाख नौकरियां(jobs) देने का वादा किया है.
ये भी पढ़े:कांग्रेस नेता ने की SI के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी, हुए गिरफ्तार
जेपी नड्डा ने जारी किया सकल्प पत्र
घोषणा पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा (jp nadda) ने कहा कि हमारा यह संकल्प पत्र महज एक डॉक्यूमेंट नहीं है हमने जो कहा है वो किया है जो कहेंगे वो करेंगे, ये ताकत है भारतीय जनता पार्टी में, इस मौके पर सीआर पाटिल ने कहा कि संकल्प पत्र के लिए हमने गुजरात (gujrat) के 1 करोड़ लोगों से राय ली . इसके लिए वाट्सएप नंबर जारी किया गया था। इसके अलावा कॉलेज के बच्चों ने भी अपनी राय रखी अलग-अलग शहरी लोगों और किसानों से राय ली गई.
ये भी देखे: इतिहास में नायकों को तलाशती रहती है BJP, नया नैरेटिव बनाने की कोशिश!